यमकेश्वर। रेनू बिष्ट जनसंपर्क के लिए गांव गांव पहुंच रही हैं। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नारे के साथ यमकेश्वर की बेटी रेनू बिष्ट ने बगोड़गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कि महिला शक्ति, बिजली, पानी, सड़क आदि क्षेत्र की जो भी मूलभूत समस्याएं होंगी उनका तुरंत निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारियों की जरूरत पड़ी तो मैं आप लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को साथ लेकर आऊंगी।
सरा गांव पहुंचने पर रेनू बिष्ट का स्वागत किया गया। गांव की भूतपूर्व प्रधान गंगा देवी ने कहा कि बीस साल से बीजेपी की सरकार पर प्रश्नचिन्ह लगाया कि उन्होंने हमारे गांव के लिए क्या किया। उनका कहा था कि हमने तीन बार विजया बड़थ्वाल और एक बार ऋतु खंडूड़ी को जिताकर विधानसभा में भेजा, मगर गांव का विकास अभी भी शून्य है। इस पर रेनू बिष्ट ने विश्वास दिलाया कि आप हमें एक मौका दीजिए, मैं आपकी समस्याओं का निराकरण करूंगी।
सरवाल रौड के प्रधान नरेंद्र का कहना है कि रेनू बिष्ट ने गांव के विकास के अलावा बिजली, पानी आदि जैसी बुनियादी समस्याओं को सुलझाने का वादा किया। उन्होंने गांव के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमारा साथ दें, हम आपके साथ हैं।
पिलखेडी के प्रधान चंद्रप्रकाश का कहना है कि हमारी बुनियादी समस्या सड़क की है। हम लोग सड़क के लिए काफी समय से मांग कर रहे हैं, जिसके समाधान के लिए रेनू बिष्ट ने आश्वासन दिया है। रेनू बिष्ट ने गांव वालों को एक साथ मिलकर साथ देने का वादा किया।
इसके अलावा रेनू बिष्ट ने तिमली, भरपूर, सतनाव, सिगड्डी, बघाला सहित दर्जनों गांवों का घर-घर जाकर दौरा कर ग्रामीण मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में समर्थन देने की अपील की।