सुसाइड नोट लिखा और 11 मंजिल से नाप दी जिंदगी

नई दिल्ली। सुसाइड नोट लिखा और 11 मंजिल से नाप दी जिंदगी की सारी कहानी। गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी में रहने वाली फैशन डिजाइनर आयुषी पिता औक काम को लेकर दबाव महसूस कर रही थी। यह बात उसने परिजनों से साझा की थी। सुसाइड से पहले वह सामान्य थी। लेटकर अपनी मां आशा से बात कर रही थी। मां से चाय को पूछा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। फिर बोली ठीक है थोड़ी देर आराम करने के बाद खाना बनाते हैं। यह कहकर आयुषी कमरे से बाहर चली गई। कुछ ही देर में गिरने की जोर से आवाज हुई। आयुषी ने डेढ़ पेज का अंग्रेजी में सुसाइड नोट लिखा है। उसमें कहा कि वह करियर में जो करना चाहती थी वह नहीं कर पाई। घटना के बाद सोसाइटी में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
पापा आपके राज में कोई खुश नहीं रह सकता
उसने लिखा कि पापा आपके राज में कोई खुश नहीं रह सकता। इसके अलावा उसने काम के तनाव और परिजनों की उम्मीदों पर खरा न उतर पाने पर माफी भी मांगी। सतीश दीक्षित की मेरठ रोड पर नमकीन बनाने की फैक्ट्री है। परिवार में पत्नी आशा, दो बेटी श्रुति, आयुषी व बेटा नितिश है। आयुषी (25) मझली बेटी थी। मौके पर पुलिस ने आयुषी का मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।