उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरसामाजिक

अलविदा ‘डिस्को किंग’ बप्पी लहरी

Listen to this article

नई दिल्ली। अलविदा ‘डिस्को किंग’ बप्पी लहरी। 80-90 के दशक में भारत में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले संगीतकार और गायक बप्पी लहरी का 69 साल की उम्र में मंगलवार को मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में निधन हो गया। अस्पताल के निदेशक डॉ दीपक नामजोशी ने पीटीआई को बताया कि ‘लहरी को एक महीने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। उन्हें फिर अस्पताल लाया गया। उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं, जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई।’ खबर से बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक छा गया है। बप्पी दा अपनी आवाज के अलावा भारी भरकम सोने के गहने पहनने के कारण भी अपनी अलग पहचान रखते थे।

डिस्को किंग बप्‍पी लहरी ने महज 19 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म ‘दादू’ 1972 से की थी। इसके बाद उन्होंने 1973 में फिल्म ‘शिकारी’ के लिए म्यूजिक कंपोज किया था। यही नहीं 1980-90 के दशक में उन्होंने कई खूबसूरत साउंड ट्रैक्स बनाए, इसमें ‘वारदात’, ‘डिस्को डांसर’, ‘नमक हलाल’, ‘डांस डांस’, ‘कमांडो’, ‘गैंग लीडर’, ‘शराबी’ जैसी फिल्में शामिल रहीं। वहीं डिस्को किंग बप्पी लाहरी का साल 2020 में फिल्म ‘बागी 3’ में आखिरी बॉलीवुड गाना ‘बंकस’ था।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button