उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबर

कुशीनगर में बुधवार देर रात मौत का तांडव

Listen to this article

कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बुधवार की रात में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। हादसे के बाद घर में चल रही शादी समारोह की खुशियों में मातम पसर गया। बुधवार की रात हुए इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है, मृतकों में महिलाएं और बच्चियां भी शामिल हैं। नेबुआ नौरंगिया थाना इलाके के नौरंगिया गांव में बुधवार की रात शादी की हल्दी के मटकोड़ की रस्म चल रही थी। एक कुएं पर महिलाएं, बच्चियां खड़ी हो गईं, अचानक कुएं का स्लैब टूटा और  25 से अधिक महिलाएं गिर गईं।

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजे का एलान
मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपया और घायलों को 50-50 हजार की सहायता पीएम रिलीफ फंड से दी जाएगी। जिला प्रशासन से मृतकों को दो-दो लाख रुपया तथा घायलों को 50-50 हजार की सहायता देगी।

पूजा पुत्री बलवंत यादव 19,  पूजा पुत्री राम बहाली चौरसिया 20, शशि कला पुत्री मदन चौरसिया 15, शकुंतला देवी पत्नी भोला चौरसिया 35, ममता देवी पत्नी रमेश चौरसिया 35, मीरा पुत्री सुभग विश्वकर्मा 25, परी पुत्री राजेश चौरसिया 14, ज्योति पुत्री रामबली चौरसिया 15, राधिका पुत्री महेश कुशवाहा 16, सुंदरी पुत्री प्रमोद कुशवाहा 8, आरती पुत्री इंद्रजीत चौरसिया 15।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button