पहले दो चरण में ही हमने ठोक दिया शतक : अखिलेश

आगरा। पहले दो चरणों में ही हमको बहुमत मिल गया है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के अभी केवल दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अब सभी लोगों की निगाहें तीसरे चरण में होने वाले मतदान पर टिकी हैं। तीसरा चरण आते आते मौसम का मिजाज भी गर्म होने के साथ राजनीतिक गर्मी भी काफी बढ़ चुकी है। यही कारण है कि सभी बड़े नेताओं ने तीसरे चरण की सीटों की तरफ अपनी नजर कर ली है। फिरोजाबाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि पहले दो चरण में उनके गठबंधन ने शतक मार लिया है। सातवें चरण तक आते-आते भाजपा के बूथों पर सन्नाटा पसर जाएगा और वहां अब भूत नाचेंगे। बूथ पर कोई मक्खी मारने वाला भी नहीं होगा।
अखिलेश बोले, मैंने लिया है अन्न संकल्प
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी भाईचारे को ख़त्म कर रही है, मैं लाल पोटली लेकर चलता हूं, इसमें अन्न है, मैंने अन्न संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपाई कान पकड़कर सात सौ बार उठक-बैठक लगाएंगे तो भी किसान उन्हें माफ नहीं करने वाला। अखिलेश ने जनता से कहा कि बोले हमें जिताओगे या नहीं। पानी हम ले आये हैं, बिजली वाली बात तो पता चल ही गयी है।