चुनाव खत्म पर जारी हैं हरीश रावत की घोषणाएं
देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हुए लगभग 4 दिन हो गए हैं, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की घोषणाएं अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी या भाजपा की? हरीश रावत जैसे दिग्गज और अनुभवी नेता भी इस सिंड्रोम के शिकार हैं और लगातार घोषणाएं और वादे कर रहे हैं। सवाल यह है कि यदि पूरा राजस्व इन्हीं वादों को पूरा करने में खर्च हो जाएगा तो विकास कार्यों के लिए धन कहां से आएगा?
सरकार बनी तो मुंडन करने वालों को भी पेंशन: हरीश
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने फेसबुक वाल में पोस्ट किया है कि अभी आगे बहुत कुछ करना है जिसे हम अभी तक नहीं कर पाए है। इसे हम अभी अपने घोषणापत्र में भी सम्मिलित नहीं कर पाए थे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि मुंडन हिन्दू धर्म का एक बहुत बड़ा संस्कार होता है। जब बच्चे का मुंडन संस्कार किया जाता है और इसके अलावा किसी व्यक्ति का देहांत होता है तो उसके पुत्र व अपने लोग भीम मुंडन करते हैं। हमारे प्रदेश में वर्तमान समय में मुंडन करने वाले लोग विलुप्त होते जा रहे हैं। उन्हें दोबारा मुख्य धारा में जोड़ना है।