देहरादून। अब दून से दिल्ली के लिए नॉनस्टॉप वाल्वो का मजा लीजिए। रोडवेज की डीलक्स बसों में दिल्ली रूट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दून-दिल्ली रूट पर चलने वाली सभी वॉल्बो बसें अब नॉन स्टॉप चलेंगी। रोडवेज प्रबंधन ने ट्रायल पर चलाई बसों की सफलता को देखते हुए यह निर्णय लिया है। रोडवेज की ओर से देहरादून से दिल्ली के लिए शुक्रवार से सभी वाल्वो बस सेवा नानस्टाप कर दी गई हैं।
‘पहले नानस्टाप वाल्वो का किराया नहीं बढ़ा था, क्योंकि किसान आंदोलन के कारण समस्त टोल प्लाजा बंद थे। अब सभी टोल प्लाजा खुल गए हैं, लिहाजा किराये में 27 रुपये प्रति यात्री की वृद्धि की गई है।’ केपी सिंह, सहायक महाप्रबंधक
देहरादून से दिल्ली- सुबह पांच बजे, छह बजे, सात बजे, आठ बजे, नौ बजे, 11 बजे, दोपहर को 12 बजे, दो बजे, शाम को चार बजे, पांच बजे, छह बजे, रात को साढ़े आठ बजे, साढ़े नौ बजे, 11 बजे और पौने 12 बजे चलेंगी।
दिल्ली से देहरादून- सुबह पांच बजे, छह बजे, नौ बजे, 10 बजे, 11 बजे, दोपहर 12 बजे, एक बजे, दो बजे, तीन बजे, शाम पांच बजे, छह बजे, रात आठ बजे, साढ़े 10 बजे, 11 बजे व 12 बजे चलेंगी।