आसान नहीं हरीश रावत के लिए सीएम बनने की राह
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस के अंदर सीएम पद को लेकर गहमागहमी शुरू हो गयी है। इस पद को लेकर सीएम बनने की राह हरीश रावत के लिए काफी मुश्किल होने वाली है। मुख्यमंत्री हरीश रावत की दावेदारी का कांग्रेस के अंदर ही अंदर विरोध भी शुरू हो गया है। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रीय नेतृत्व जो नेता तय करेगा कि वही कांग्रेस विधायक दल का नेता कौन होगा और वही मुख्यमंत्री पद का दावेदार भी होगा। सीएम बनने की राह हरीश रावत के कांटे का सौदा बनने जा रहा है।
शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा था कि जिसे जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसके लिए सभी लामबंद होंगे और काम करेंगे। प्रीतम सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति की निजी आकांक्षाएं होती हैं, लेकिन जब हम राजनीतिक दल में होते हैं तो दल का निर्णय ही सर्वोपर होता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की 45 से 46 सीटें आएंगी। भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव परिणाम आने से पहले भाजपा प्रत्याशी जिस तरह से अपनी पार्टी पर ही उन्हें हराने के आरोप लगा रहे हैं, उसका सीधा संकेत है कि भाजपा अपनी हार स्वीकार रही है।