उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबर
भूस्खलन से रुद्रप्रयाग के गांव में अफरा-तफरी

रुद्रप्रयाग। भूस्खलन को सबसे खतरनाक प्राकृतिक आपदाओं में से एक माना जाता है, क्योंकि वे जीवन और संपत्ति के अलावा पर्यावरण को भी खत्म कर देते हैं। कभी-कभी भूकंपों की तीव्रता कम होती है और इस तरह किसी का ध्यान नहीं जाता, जबकि कुछ काफी तीव्र और विनाशकारी होते हैं और निश्चित रूप से पृथ्वी पर बहुत विनाश लीला करते हैं।
कई मकानों में पड़ी दरारें, लोग भयभीत
जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक दो गोशाला व दो शौचालय भरभराकर मलबे के साथ सीधे कावेरी गदेरे में समा गए। साथ ही दो आवासीय मकानों पर जगह-जगह दरारें पड़ गई। भूस्खलन के असर से दोनों मकानों की बुनियाद पूरी तरह से हिल चुकी है। साथ ही आसपास के नौ और आवासीय मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है, जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/