
रुद्रप्रयाग। भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में 11वें श्रीकेदारनाथ धाम के कपाट छह मई 2022 को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर बृष लग्न में खोले जाने की तिथि नियत की गयी है। आज महाशिवरात्रि पर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में 12वें ज्योर्तिलिंग में शामिल भगवान श्रीकेदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय कर दी गई। भगवान के कपाट खुलने के बाद आराध्य की छह माह की पूजा-अर्चना यहीं धाम में ही होगी। बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से दो मई को अपने धाम केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
बाबा केदार की डोली प्रस्थान का कार्यक्रम
दो मई को भगवान बाबा केदारनाथ की डोली केदार धाम के लिए रवाना होगी। 2 मई को डोली गुप्तकाशी में, 3 मई को फाटा में, 4 मई को गौरीकुंड में रात्रि विश्राम करेगी। उसके बाद 5 मई को गौरीकुंड से प्रस्थान करते हुए जंगलचट्टी, लिनचोली, रुद्रा प्वाइंट से होते हुए केदारनाथ धाम में पहुंच जाएगी। 6 मई को सुबह 6 बजकर 25 पर कपाट आम भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग, केदारनाथ के धर्माधिकारी ओमकारेश्वर शुक्ला, पुजारी व वेदपाठीगणों द्वारा पंचांग गणना के बाद कपाट खुलने की तिथि व मुहूर्त निश्चित किया गया।