देहरादून। नए मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना की उलटी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के सामने प्रदेश की आर्थिक तस्वीर पेश करने के लिए सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं, कि वे अपना होमवर्क पूरा कर लें। इसके साथ ही सरकार भी अपने स्तर पर कार्य पूरा करने में जुट गयी है। ज्ञात रहे कि 10 मार्च को राज्य की पांचवीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव की मतगणना होगी। 10 मार्च को नतीजे आने के बाद साफ हो जाएगा कि सत्ता की कमान प्रदेश के मतदाताओं ने किस दल को थमाई है, और किसे मायूसी हाथ लगी है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
सीएम कार्यालय के सभी सचिवों को देनी है रिपोर्ट
सीएम कार्यालय ने सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों और प्रभारी सचिवों को निर्देश जारी कर दिया गया है। इस निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश में सरकार के गठन की प्रक्रिया गतिमान है, जिसके लिए 10 मार्च के उपरांत गठित होने वाली सरकार के उपयोग के लिए प्रशासकीय विभागों के कामकाज से संबंधित जानकारी की आवश्यकता होगी। इस रिपोर्ट में उन्हें नए मुखिया को विभाग में संचालित विकास कार्यों, परियोजनाओं का विवरण, उनकी वित्तीय और भौतिक प्रगति की जानकारी देनी होगी।