रिश्तों में आई दरार ने छीन ली तीन मासूमों की जिंदगी
जसपुर। रिश्तों में आई दरार ने तीन मासूमों को मौत की नींद सुला दिया। पिछले दिनों जसपुर दोहरे हत्याकांड में आरोपी सोनू की तलाश में जुटी पुलिस उस समय हतप्रभ रह गई, जब उसे हत्यारा सोनू का शव गाजियाबाद के कविनगर रेलवे ट्रैक में मिला। रिश्तों के बीच पैदा हुई खटाश हंसते-खेलते परिवार पर कहर बनकर टूटी। पत्नी और सास का कत्ल कर खुद ट्रेन के आगे कूदकर जान देने वाले निखिल के दोनों बेटे अनाथ हो गए। फिलहाल बच्चे अपनी बुआ के पास हैं। आरपीएफ को उसके पास से उसका आधार कार्ड और कुछ अन्य दस्तावेज मिले हैं जिससे उसकी शिनाख्त की गई है।
सुसाइड नोट में साली को जिम्मेदार ठहराया
दोहरे हत्याकांड के बाद निखिल उर्फ सोनू ने अपने परिवार की बर्बादी को साली को जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि ‘मेरी मौत के बाद जिसे भी यह डायरी मिले तो इसमें लिखे नंबरों पर कॉल कर मेरे रिश्तेदारों को सूचित कर देना।तूने अपनी बहन पिंकी के बहकावे में आकर मुझे यह सब करने पर मजबूर कर दिया। मुझे पता है कि तुझे और तेरी मां को बार-बार पिंकी ही चिढ़ाती थी। इसलिए माफी मांगने के बाद भी बार-बार तेरी मां और मुझमें बहस होती थी।’