उत्तराखंड में कांटे की टक्कर, पंजाब में आप को बहुमत की संभावना
देहरादून। उत्तराखंड में कांटे की टक्कर नजर आ रही है, जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी को बहुमत की संभावना दिखाई दे रही है। इंडिया न्यूज-जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तराखंड में भाजपा को 32-41, कांग्रेस को 27-35, बसपा-आप को एक-एक और अन्य को तीन सीटें मिलने का अनुमान है।
एबीवी सीवोटर के मुताबिक, उतराखंड में भाजपा को 26-32, कांग्रेस को 32-38, आप को 0-2 और अन्य को 3-7 सीटें मिल सकती हैं।
टाइम्स नाऊ और वीटो के एग्जिट पोल के मुताबिक भी उत्तराखंड में कांटे की टक्कर देखी जा रही है। उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए कांटे की टक्कर हो सकती है। यहां भाजपा को 37, कांग्रेस को 31, आप को एक और अन्य को भी एक सीट मिल सकती है।
गोवा में भी कांटे की टक्कर
जी न्यूज के सर्वे के मुताबिक, गोवा में भाजपा को 13 से 18, कांग्रेस+ को 14 से 19, एमजीपी+ को 2 से 5, आप को एक से तीन और अन्य को एक से तीन सीटें मिल सकती हैं।
मणिपुर में भाजपा की सरकार का अनुमान
जी न्यूज के सर्वे के मुताबिक, मणिपुर में भाजपा को 32-38, कांग्रेस+ को 12 -17, एनपीएफ को 3-5, एनपीपी को 2-4 और अन्य को 2-5 सीटें मिल सकती हैं।