यूपी रोडवेज में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी बुजुर्ग महिलाएं
लखनऊ। यूपी रोडवेज में बुजुर्ग महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। यूपी सरकार ने 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए क्षेत्रीय प्रबंधकों से रिपोर्ट तलब की गई है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
प्रमुख सचिव (परिवहन) राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को अफसरों के साथ बैठक कर सीनियर सिटीजन महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा कराने का निर्देश दिया था। इसके लिए बुजुर्ग महिलाओं को प्रति महीने एक बार 99 रुपये का भुगतान करना होगा। एक बार भुगतान करने पर उस महीने चाहे जिनती बार चाहें बुजुर्ग महिलाएं सफर कर सकती हैं।
एसी बस की सुविधा देने की भी तैयारी
बुजुर्ग महिलाएं यूपी रोडवेज में साधारण बस ही नहीं, बल्कि वाल्वो, स्कैनिया, जनरथ, महिला स्पेशल पिंक स्पेशल, शताब्दी में भी सफर कर सकेंगी। यूपी परिवहन निगम ने राजस्थान की तर्ज पर मुफ्त सफर कराने की तैयारी की है।