गोवा, मणिपुर, यूपी में सीएम तय, उत्तराखंड पर सस्पेंस
देहरादून। गोवा, मणिपुर, यूपी में सीएम तय हो चुका है, उत्तराखंड पर सस्पेंस बना हुआ है। मुख्यमंत्री की कुर्सी दौड़ में धामी के अलावा, कौशिक, महाराज, धन सिंह, ऋतु खंडूड़ी आदि का नाम चर्चाओं में आने के बाद अब स्पीकर का नाम भी जुड़ गया है। धामी और कौशिक दिल्ली से वापस अपने घर लौट चुके हैं। धामी दिल्ली से सीधे अपने गृहनगर खटीमा पहुंचे। आज गुरुवार को देहरादून पहुंचेंगे। अब सीएम के नाम पर बने रहस्य से पर्दा होली के बाद ही उठेगा। जो भी विधायक केंद्रीय नेताओं की परिक्रमा कर रहे थे अब वे अपने-अपने घर लौट चुके हैं।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने गोवा, मणिपुर और यूपी के सीएम तय कर दिये हैं। गोवा की कमान प्रमोद सावंत फिर से संभालेंगे। मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ही होंगे। यूपी में योगी के अलावा दूसरा नहीं हो सकता। इनको केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिल चुकी है।
उत्तराखंड में सीएम चेहरा कौन होगा, इस पर अभी पर्दा उठाना बाकी है। सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड विधानमंडल दल का नेता तकरीबन तय हो चुकी है, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व होली का इंतजार कर रहा है। उत्तराखंड में चर्चा है कि विधायकों में से ही सीएम चुना जाएगा। ठीक इसके विपरीत यह भी कहा जा रहा है कि चुनाव धामी के चेहरे पर लड़ा गया था, उनके पक्ष में कई विधायक भी खड़े हैं, इसलिए उन्हें नेता चुना जा सकता है। 18 मार्च की होली है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 19 को सभी पार्टी विधायकों को देहरादून पहुंचने की सूचना जारी होगी। इसी दिन विधायक मंडल की बैठक में नए नेता के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। पार्टी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को नेता का चुनाव कराने के लिए पर्यवेक्षक और केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी को सह पर्यवेक्षक बनाया है जो होली के बाद देहरादून पहुंच जाएंगे।