देहरादून। दरबार साहिब श्री गुरु राम राय महाराज और श्रीमहंत देवेंद्रदास महाराज के जयकारों के साथ 90 फीट ऊंचा ध्वजदंड (श्री झंडेजी) को दरबार साहिब लाया गया। 22 मार्च को श्री झंडाजी का आरोहण के साथ ही ऐतिहासिक झंडाजी मेला शुरू हो जाएगा।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित आसपास के राज्यों से हजारों संगत श्री दरबार साहिब पहुंच गई हैं। इस मेले में सभी धर्मों से जुड़े लोग श्री गुरु रामराय महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने आते हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री झंडे जी मेले को पूरी आस्था व श्रद्धाभाव के साथ मनाया जाएगा। पिछले दो साल कोविड की वजह से धार्मिक परंपराओं के अनुसार छोटे स्तर पर मेला मनाया गया था। इस बार कोरोना की स्थिति सामान्य होने के कारण मेला पूर्ण रूप से मनाया जा रहा है।
श्री दरबार साहिब प्रबंधन, श्री झंडा मेला आयोजन समिति के व्यवस्थापक के सी जुयाल ने बताया कि दरबारसाहिब प्रबंधन की ओर से संगतों के ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही एक दर्जन छोटे-बड़े लंगरों की भी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मेला थाना व मेला अस्पताल की भी व्यवस्था की गई है।