दोस्त को बचाने के लिए तीन दोस्तों ने दे दी जान

आगरा। आज दोपहर पैर फिसलने से एक व्यक्ति चंबल नदी में डूब गया। उसे बचाने के लिए उसके साथ आए उसके तीन दोस्त भी नदी में कूद गए। उसे बचाना तो दूर वे भी डूब गए। इतना देखते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। इतने में तैरने में माहिर दो युवकों ने भी नदी में छलांग लगा दी। एक युवक को तो बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तीन डूब गए, जिन्हें पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। तीनों को ही गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
जानकारी के अनुसार अंकित, भोला, शिवा और गोलू अपने दो अन्य साथियों के साथ नहर पर गए थे। चंबल नदी किनारे बैठे सारे दोस्त पिकनिक मना रहे थे, तभी अंकित का पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया। उसे बचाने के लिए गोलू, शिवा, भोला नदी में कूद गए, मगर वे सभी डूब गए। गोलू को नीशू और दीपक ने बाहर निकाल दिया। मगर बाकी तीनों को सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाहर निकाला। उन्हें सीएचसी पिनाहट से आगरा रेफर कर दिया गया।
आगरा में डाक्टर ने शिवा, भोला और अंकित तीनों को मृत घोषित कर दिया। एक साथ तीन युवकों की मौत की खबर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह और सीओ पिनाहट मौके पर पहुंच गए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।