हैदराबाद। कबाड़ गोदाम में भीषण आग लगने से 11 मजदूरों की जिंदा जलने से मौत हो गई। आशंका व्यक्त की जा रही है मरने वाले सारे लोग बिहार के रहने वाले थे। मौके पर मौजूद हैदराबाद डीसीपी सेंट्रल जोन ने बताया कि सभी 11 शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। तेलंगाना के सीएम केसी राव ने आग में बिहार के श्रमिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि श्रमिकों को शव को वापस लाने की व्यवस्था तत्काल करें।
शटर बंद होने की वजह से फंस गए थे मजदूर
पुलिस की जानकारी के अनुसार गोदाम की पहली मंजिल पर 12 लोग रहते थे। इन लोगों का बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता भूतल में कबाड़ की दुकान का शटर था। शटर बंद होने की वजह से मजदूर घर से बाहर नहीं निकल सके। एक व्यक्ति किसी तरह भागने में सफल रहा, उसे अस्पताल भेज दिया गया है। सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने करीब तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद कबाड़ गोदाम की आग पर काबू पाया।
आग लगने का कारण फाइबर केबिल बताई गई
कबाड़ गोदाम में फाइबल केबलों में आग लग गयी थी, जिसके कारण धुआं फैल गया और आग तेज हो गई। कबाड़ गोदाम में रखे शराब की बोतलें, कागज, प्लास्टिक और अन्य सामानों ने आग को और भड़का दिया। सभी 11 शव एक-दूसरे के ऊपर पड़े हुए थे। अभी शवों की पहचान नहीं हो पाई है।
खबरों में बने रहने रहने के लिए देखते रहिए sarthakpahal.com