उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबर

प्रणव पंड्या पर दुष्कर्म की साजिश का आरोपी गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार। प्रणव पंड्या पर दुष्कर्म मामले में नया मोड़ आ गया है। कोर्ट के आदेश पर हुई दोबारा जांच में शांतिकुंज के ही एक पूर्व सेवादार को गिरफ्तार किया गया है। दोबारा हुई जांच में कई सनसनीखेज मामले सामने आए हैं। पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि पूर्व सेवादार ने युवती को डरा धमकाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पूर्व सेवादार मनमोहन निवासी पूर्वी सिंहभूमि झारखंड को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि साजिश में संलिप्त दो और लोगों की तलाश की जा रही है।

पिछले साल छत्तीसगढ़ की एक युवती ने दिल्ली के विवेक विहार थाने में डा. प्रणय पंड्या और उनकी पत्नी शैलबाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उसका आरोप था कि 2010 में जब वह स्वयंसेवी के तौर पर शांतिकुंज में रहती थी, तो उसी समय प्रणय पंड्या ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसकी शिकायत करने पर उनकी पत्नी ने मुंह बंद रखने की धमकी दी थी। दिल्ली के विवेक विहार से एफआरआई ट्रांसफर होकर हरिद्वार आने पर शहर कोतवाली ने मुकदमा दर्ज किया था। छानबीन में आरोप साबित नहीं हुए। कोर्ट ने फाइनल रिपोर्ट पर सुनवाई करते हुए दोबारा जांच के आदेश दिए थे। दोबारा जांच करने पर पाया गया कि शांतिकुंज के पूर्व सेवादार मनमोहन ने डरा धमकाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराया था।

अभी कई और चेहरे हो सकते हैं बेनकाब
फाइनल रिपोर्ट के बाद कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़िता ने तर्क दिया था कि कुछ लोगों ने उसे डरा धमकाकर प्रणव पंड्या पर आरोप लगाने को मजबूर किया था। पहले इस मामले की जांच एसआई संदीपा भंडारी और फिर एसआई किरन गुंसाई ने की। शहर कोतवाली के वरिष्ठ एसआई मनोहर भंडारी व कांस्टेबल राकेश गुरुंग भी टीम के हिस्सा रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button