देहरादून। वन विभाग से रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी के उनके ही निर्माणाधीन मकान में हत्या से सनसनी फैल गई है। गले पर फीता बंधा होने के आधार पर माना जा रहा है रस्सी से गला दबाकर हत्या की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ऐसे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या दो दिन पहले की गई है।
डालनवाला पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह सवा नौ बजे हरी सिंह (मिस्त्री) पुत्र गुलाब सिंह निवासी अंबेडकर कॉलोनी तरला आमवला ने पुलिस को बताया कि करनपुर में मकान मालिक सुरेन्द्र जयसवाल पुत्र स्व. पहलवान सिंह निवासी 68 करनपुर डालनवाला के घर का दरवाजा खुला है। मिस्री ने ही पुलिस को सूचना दी। पड़ोसियों से पूछने पर पता चला कि पिछले दो दिन से वे बिल्डिंग से नीचे नहीं आए।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
पुलिस का कहना है कि सुरेंद्र सिंह वन विभाग से प्रशासनिक अधिकारी के पद से रिटायर्ड हुए थे। वह अपने परिवार से 25 साल से अलग करनपुर बाजार में रह रहे थे। उनके गले पर फीता बंधा मिला। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम बुलाकर परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हत्या की वजह की पुलिस जांच कर रही है। मिस्त्री ने पुलिस को बताया कि निर्माण सामग्री न होने के कारण तथा तबीयत खराब होने के कारण वह शुक्रवार को काम पर नहीं आया था।
पारिवारिक विवाद पर भी जांच
सुरेंद्र जयसवाल 25 साल से अकेले रह रहे थे। हत्या की सूचना के बाद उनके भाई भी पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद रहे। तमाम एंगल खंगाले जा रहे हैं। परिजनों व रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। मिस्त्री ने जो जानकारी दी उसमें कितनी सच्चाई है इस पर भी जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के अलावा अन्य साक्ष्य जुटाने में जुटी थी।