
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अफसरों को सख्त शब्दों में निर्देशित किया है कि किसी गरीब की झोपड़ी दुकान न तोड़ी जाए, सिर्फ माफिया के खिलाफ ही बुलडोजर की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बुलडोजर सिर्फ पेशेवर माफिया, दुर्दांत अपराधी और माफियाओं की अवैध संपत्ति पर चलाएं। अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टालरेंस तथा गरीबों के प्रति संवेदनशीलता योगी सरकार का मूलमंत्र रहा है। दूसरी पारी में भी सीएम योगी ने इसी सिद्धांत को प्रशासन में आगे बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि ध्वस्तीकरण के दौरान किसी गरीब की झोपड़ी या फिर दुकान पर कहीं भी बुलडोजर नहीं चलना चाहिए। दोबारा सत्ता संभालने के बाद भी योगी सरकार की गैंगस्टर, माफिया, शातिर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। कई अवैध निर्माणों को जमींदोज किया जा रहा है। इनके कब्जे से सरकारी जमीन को छुड़ाकर गरीबों के लिए घर बनाने की भी योजना बनाई गई है। महानगरों में भी अब गरीबों को आशियाना दिया जा रहा है।
योगी ने कहा कि हमारा प्रयास गरीब, कमजोर लोगों को मुख्य धारा से जोड़ना है। सरकार हर स्तर पर गरीब की मदद करने को खड़ी है। हम गरीबों को राशन देने के साथ उनको आवास देने की योजना भी बना चुके हैं।
अवैध मून सिटी पर चला बुलडोजर
लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने गुरुवार को अवैध हाउसिंग सोसाइटी मून सिटी पर बुलडोजर चलाकर इसे ध्वस्त कर दिया था। इसके अलावा दो अन्य अवैध निर्माण भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। प्रवर्तन जोन तीन के जोनल अधिकारी कमलजीत सिंह ने बताया कि नरेंद्र तिवारी एवं आशीष शर्मा द्वारा ग्राम व पोस्ट मौदा काकोरी पर प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास कराये लगभग 10 वर्ष पूर्व अनाधिकृत रूप से मूनसिटी नाम से अवैध प्लाटिंग की थी।
ताजा और तेज खबरों के लिए https://sarthakpahal.com/