कहां से लड़ूंगा चुनाव, मुझे खुद नहीं पता : धामी

रुद्रपुर। कहां से लड़ूंगा चुनाव के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुझे खुद नहीं पता। समय के साथ ही यह चर्चा तेज होती जा रही है कि सीएम धामी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो चली है कि सीएम पिथौरागढ़ की डीडीहाट, चंपावत, बागेश्वर के कपकोट या नैनीताल जिले की किसी भी सीट से दावा पेश कर सकते हैं।
रुद्रपुर में राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ के दौरान जब पत्रकारों ने पुष्कर सिंह धामी से पूछा कि वह विधायक बनने के लिए कहां से सुरक्षित सीट समझते हैं तो सीएम का जवाब था कि कहां से लड़ूंगा चुनाव मुझे खुद ही पता नहीं। विदित हो कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की नैया पार लगाने वाले धामी खटीमा से चुनाव हार गये थे। ऐसे में उपचुनाव में पार्टी उन्हें जीत दिलाने के प्रयास में है।
चुनाव परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पांच विधायकों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की बात कही थी। ऐसे में सीएम किस सीट से चुनाव लड़ेंगे अभी यह तय नहीं पो सका है। सीएम ने अभी इस मामले में अपने पत्ते नहीं खोले हैं। उन्होंने ईमानदार सेनापति की तरह सब कुछ हाईकमान पर छोड़ दिया है।