उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरशिक्षासामाजिक

हरिद्वार में आज और कल भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

Listen to this article

देहरादून। हरिद्वार में आज और कल बैसाखी और मेष संक्रांति के स्नान पर्व पर अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों और ऋषिकल मैदान में चल रहे सद्भावना सम्मेलन को लेकर पुलिस ने दो दिन के लिए यातायात व्यवस्था की है। नो एंट्री वाले स्थानों के बारे में जानकारी जारी दी गयी है। बिना रूट प्लान देखे जाम में फंस सकते हैं। वाहन चालक रूट प्लान देखकर ही सड़कों पर निकलें। 13 और 14 को सुबह से आधी रात तक भारी वाहनों का हरिद्वार में प्रवेश वर्जित रहेगा।

हरिद्वार में आज और कल का ट्रैफिक प्लान
-दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों को खड्डा पार्किंग, रोडीबेलवाला दीनदयाल पार्किंग व पंतद्वीप पार्किंग में पार्क किया जाएगा।
-इन पार्किंग के भरने की स्थिति में वाहनों को चमगादड़ टापू में पार्क किया जाएगा। रोड़ीबेलवाला व चंडी चौक पर दबाव की स्थिति में वाहनों को शंकराचार्य चौक से डायवर्ट कर हरिराम इंटर कालेज मैदान में पार्क किया जाएगा। नजीबाबाद की ओर से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर नीलधारा/गौरीशंकर पार्किंग में पार्क किया जाएगा।
-देहरादून-ऋषिकेश से आने वाले वाहनों को दूधाधारी चौक से डायवर्ट कर मोतीचूर में पार्क किया जाएगा, पावनधाम पार्किंग व सर्वानंद घाट पार्किंग में पार्क किया जाएगा।
– हाईवे मार्ग पर दबाव की स्थिति में दिल्ली से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर गुरुकुल कांगड़ी सर्विस लेन, सिंहद्वार, देशरक्षक तिराहा, बूढ़ीमाता, श्रीयंत्र पुलिया होते हुए दक्षद्वीप पार्किंग व बैरागी कैंप में पार्क किया जाएगा।
– भगवानपुर से आने वाले वाहनों को बहादराबाद बीएचईएल तिराहा से डायवर्ट कर सलेमपुर तिराहा-शिवालिकनगर-फाउंड्री गेट से धीरवाली पार्किंग व गुरुद्वारा सेक्टर-4 में पार्क किया जाएगा। ऋषिकेश से दिल्ली वाले वाहनों को दबाव की स्थिति में ऋषिकेश कंट्रोल रूम से समन्वय स्थापित कर नेपाली फार्म तिराहा से डायवर्ट कर देहरादून, बिहारीगढ़, छुटमलपुर, भगवानपुर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।

https://sarthakpahal.com/

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button