प्रेमी के घर गई छात्रा को पिता, भाई ने कुल्हाड़ी से काटा

मुरादाबाद। प्रेमी के घर गई छात्रा को बुधवार सुबह पिता और भाईयों ने कुल्हाड़ी और चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। मुरादाबाद के भोजपुर थना क्षेत्र के एक गांव में आनर किलिंग की रौंगटे खड़ी कर देने वाली वारदात उजागर हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद पिता और भाई गांव से फरार हैं।
पुलिस के अनुसार भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव निवासी किसान की 17 साल की बेटी बारहवीं की छात्रा थी। हाईस्कूल तक युवक और युवती दोनों एक साथ पढ़ते थे। छात्रा का गांव में ही दूसरी बिरादरी के 18 साल के लड़के से इश्क हो गया था। आज सुबह छह बजे छात्रा प्रेमी के घर पहुंच गई और वहीं बैठ गई। वह प्रेमी से शादी की जिद करने लगी। इससे युवक के परिवार में हड़कंप मच या।
युवक का पिता प्रधान के घर पहुंचा और उसने पूरे मामले की जानकारी दी। प्रधान ने छात्रा के पिता से फोन पर बात की और बेटी को समझाकर वापस ले जाने को कहा, लेकिन छात्रा के पिता, भाई नहीं आए। प्रधान और ग्रामीणों के समझाने के बाद भी छात्रा ने घर लौटने से मना कर दिया। इसीबीच छात्रा के परिजन भी वहां पहुंचे, उन्होंने उसे बहुत समझाया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही और उसने घर लौटने से साफ इनकार कर दिया।
इसी बीच छात्रा के पिता और भाई हाथों में कुल्हाड़ी और चाकू लेकर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने उस पर ताबड़तोड़ वार कर उसे वहीं मौत के घाट उतार दिया। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। पिता और भाई घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। इस पर गांव में भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।