उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिसामाजिक

महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री का आवास घेरा

Listen to this article

देहरादून। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। भारी संख्या में जुटी महिलाओं ने गेट खोलकर अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर जमकर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग उठाई।

बुधवार शाम को कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने सहकारिता बैंक भर्ती घोटाले को लेकर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के यमुना कालोनी स्थित निवास का घेराव किया। मंत्री के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए उन्होंने गेट तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश। मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया। बता दें कि सहकारिता विभाग की ओर से जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्ती में अनियमितता पाये जाने और जांच शुरू होने के बाद पहली गाज चार जिलों के जिला सहायक निबंधक (एआर) और चार महाप्रबंधकों (जीएम) पर गिरी है।

चारों एआर और तीन महाप्रबंधकों का तबादला कर दिया गया है। जांच प्रभावित न हो इसीलिए शासन ने अन अफसरों को हटाया है। सहकारिता सचिव मीनाक्षी संदरम की ओर से आदेश के अनुसार जिला सहकारी बैंक देहरादून, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और ऊधमसिंहनगर में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती घोटाले के संबंध में शासन की ओर से नियुक्त कमेटी जांच कर रही है। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदयाल के नेतृत्व में भी कांग्रेस भर्ती घोटाले के विरोध में प्रदर्शन कर चुकी है।

वहीं दूसरी ओर सहकारिता विभाग की ओर से जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्तियों में घोटाले के आरोप के बीच डीबीसी के निदेशकों ने सामने आकर कांग्रेस के विरोध को राजनीति से प्रेरित बताया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकाल में सहकारी बैंकों में बड़े पैमाने पर कई पदों पर बैकडोर से भर्तियां की गईं, उसकी भी जांच होनी चाहिए।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button