
रुड़की। आम्बेडकर की प्रतिमा को कुछ शरारती तत्वों ने नुकसान पहुंचाया, जिससे बवाल मच गया। यह मामला रुड़की के बहबलपुर गांव का है। सूचना पर पुलिस अधिकारी और विधायक समेत कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहंचे। पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन देर रात तक हंगामा होता रहा।
भगवानपुर थाना क्षेत्र के बहबलपुर गांव में आम्बेडकर पार्क है, जिसमें डा. भीमराव आम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा लगी है। बुधवार की देर रात कुछ शरारती तत्वों ने डा. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया, जिससे देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में बवाल मच गया। जैसे ही इसकी जानकारी अनुसूचित जाति के ग्रामीणों को मिली तो उनमें आक्रोश फैल गया। काफी संख्या में ग्रामीणों मौके पर इकट्ठा हो गये और हंगामा शुरू हो गया। हंगामा की सूचना पर उपजिलाधिकारी बृजेश तिवारी, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला और थाना प्रभारी पीडी भट्ट तुरंत मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने भीड़ को समझाया कि आम्बेडकर की नई प्रतिमा रखी जाएगी और शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन ग्रामीण आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।
आज डा. भीमराव आम्बेडकर की जयंती है। ऐसे में इस मामले को लेकर पुलिस के हाथ-पैर फूले हैं। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश, बसपा नेता सुबोध राकेश भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ग्रामीणों को बड़ी मुश्किल से समझाने में कामयाब हो पाई।