प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या

प्रयागराज। प्रयागराज के नवाबगंज में 42 वर्षीय तिवारी दुधारू पशुओं का व्यापार करता था। वह किराए पर कमरा लेकर रहता था। उनकी 38 वर्षीय पत्नी प्रीति, तीन बेटियां (12, 7 और 5) सभी की हत्या कर दी गई। एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से प्रयागराज में हड़कंप मचा है।
प्रयागराज के नवाबगंज थाना इलाके के भागलपर गांव में शुक्रवार देर रात एक ही परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई, जबकि एक बाथरूम में फंदे में लटका मिला। रात को सभी खाना खाने के बाद सोने चले गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। डाक स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी जांच-पड़ताल में जुट गई है।
कौशाम्बी का रहने वाला परिवार नवाबगंज के खागलपुर में किराये पर रहता था। 42 वर्षीय राहुल दुधारू पशुओं का व्यापार करता था। वह कौशाम्बी के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि राहुल तिवारी नवंबर 2021 से किराये के मकान में रहता था। मृतक का परिवार जिस कमरे में रह रहा था, उसका चैनल खुला हुआ था।
बहनों ने लगाया हत्या का आरोप
सुबह जब घरसे कोई नहीं निकला तो पास में रहनेवाले व्यक्ति ने अंदर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गये। राहुलतिवारी आंगन के पाटन में लटका था, जबकि पत्नी, तीन बेटियों के लहूलुहान शव बिस्तर पर पड़े थे। मृतक की बहन ज्योति और नीतू ने हत्या का आरोप लगाया है।
एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि राहुल के शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि उसकी मौत कैसे हुई। आशंका है कि पहले राहुल की हत्या कर शव फंदे पर लटकाया होगा और बाद में पत्नी और बेटियों को मौत के घाट उतारा होगा।