उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिसामाजिक

देहरादून शोभायात्रा में समझदारी से बवाल होते-होते बचा

Listen to this article

देहरादून। देहरादून शोभायात्रा में इनामुल्लाह बिल्डिंग क्षेत्र से सटे तहसील चौक में शनिवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों से जुड़े कुछ लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। वो तो गनीमत रही कि कुछ लोगों के प्रयास से स्थिति बिगड़ने से बज गयी।

हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर देहरादून में दो शोभायात्रा निकाली गयी। एक शाम को शिवाजी धर्मशाला और दूसरी हिंदू नेशनल स्कूल से। पहली यात्रा में बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। सहारनपुरचौक, गांधीरोड, प्रिंसचौक, इनामुल्लाहबिल्डिंग से गुजरती हुई घंटाघरचौक की ओर बढ़ी। ‘जय श्री राम’ ‘जयकारा वीर बजरंगी का’ जैसे नारों के साथ शोभायात्रा आगे बढ़ रही थी। इसी बीच इनामल्लाह बिल्डिंग के पास बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों किसी बात को लेकर बहस हो गयी। दोनों पक्षों के बीच एकदूसरे के खिलाफ नारेबाजी होने लगी। तभी शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे बजरंग दल के नेताओं और मुस्िलम समुदाय के कुछ लोगों ने अपने-अपने लोगों को दूर धकेल कर सीधा टकराव होने से बचा लिया।

 

हरिद्वार जिले में पथराव के बाद देर रात तक तनाव
हरिद्वार जिले के भगवानपुरा क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा में हुए बवाल का मामला शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे तक चला। पुलिस अधिकारियों के समझाने बुझाने और शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद पुलिस की मौजूदगी में शोभा यात्रा को पूरा करायी गयी।

शरारती तत्वों ने जलालपुरगांव के फरकपुर जानेवाले रास्ते पर एक दुकान का शटर तोड़ दिया। दुकान के सामान और काउंटर को बाहर फेंक दिया और सामान में आग लगा दी। इसके अलावा एक छप्पर में भी आग लगाई गई। पुलिस जबतक वहां पहुंचती, शरारती तत्व फरार हो चुके थे। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button