उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीति

उत्तराखंड कांग्रेस के नए सेनापति ने संभाला कार्यभार

Listen to this article

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के नए सेनापति करन माहरा ने आज रविवार को कांग्रेस भवन में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व सीएम हरीश रावत भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

इससे पहले दोपहर करीब 12 बजे नए सेनापति करन माहरा, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से फूलमालाओं से स्वागत किया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वह सीधे देहरादून के लिए रवाना हो गये। डोईवाला, भानियावाला में भी कार्यकर्ता उनके स्वागत में फूलमाला लेकर पहुंचे थे।

प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए राजीव भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेशभर से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी नेताओं ने बैठक बुलाई थी, जिसमें पार्टी के विधायकों, पूर्व विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला व शहर कांग्रेस अध्यक्षों से दूरभाष पर वार्ता कर उनके क्षेत्र में प्रतिभाग करने वाले कार्यकर्ताओं की जानकारी ली गयी। बैठक में प्रदेशभर से आने वाले लोगों की व्यवस्था एवं कार्यक्रम की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, सहप्रभारी राजेश धर्माणी, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे।

पदभार ग्रहण करने से पूर्व शनिवार को नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से उनके घर पहुंचकर मुलाकात की थी। उन्होंने भावी रणनीति के साथ आगामी कार्यक्रमों के बारे में उनसे रायसुमारी की।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button