
देहरादून। उत्तराखंड में आग ने तबाही मचा रखी है। पूरे प्रदेश में कहीं न कहीं आग धधक रही है। रविवार को लैंसडोन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज के अंतर्गत सिविल के जंगलों में भीषण आग लगी है। घंटों मशक्कत के बाद भी कल तक आगू पर वनकर्मी काबू नहीं पा सके। उधर पौड़ी के श्रीनगर रेंज और टिहरी की कीर्तिनगर रेंज में जंगल सोमवार को आग में धधकते रहे।
उत्तराखंड में आग से इससमय सबसे विकराल स्थिति श्रीनगर के श्रीकोट गंगनाली व सरणा में है। आग से कई वन किमी वन संपदा राख हो चुकी है। आग की लपटों और धुएं ने उमस बढ़ा दी है। श्रीकोट में लगभग तीन-चार हेक्टेयर जंगल आग से प्रभावित हुआ है। कीर्तिनगर रेंज की आग बुझा ली गयी है, लेकिन गोरख्यासैंण में आग अभी भी लगी हुई है। गोरख्यासैंण के रेंज अधिकारी बुद्धि प्रकाश ने बताया कि गोरख्यासैंण में आग बुझा दी गई थी, लेकिन किसी ने जंगल में फिर आग लगा दी, टीम आग बुझाने में लगी है।
दुगड्डा के अंतर्गत कांडाखाल, बडेथ, हनुमंती, मटियाली आदि क्षेत्रों के जंगलों में आग लग गई। हालांकि की सूचना मिलते ही वनकर्मी आग बुझाने निकले, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। वनकर्मियों के फायर लाइन काटने के बाद भी आग पर कोई असर नहीं हुआ। दुगड्डा रेंज वन अधिकारी ने बताया कि कांडाखाल और मटियाली के जंगल में रविवार दोपहर को लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही इससे कितना नुकसान हुआ, उसकी भी जांच की जा रही है।
उधर, बेड़ीनाग (पिथौरागढ़) में लाखों वनसंपदा जलने के साथ ही वन्यजीवों की जानपर आफत बन आई है। ऐराडी के जंगलों की आग को वन कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से मुश्किल से काबू किया। प्रभागीय वनाधिकारी कोको रोसे भी आग बुझाने के लिए स्वयं मौके पर पहुंचे।