गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद सीएम धामी पहुंचे चंपावत

चंपावत। गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चंपावत से चुनाव लड़ना तय हो गया है। सीएम आज गुरुवार को चंपावत पहुंच गए, उनके साथ इस्तीफा देने वाले चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी भी थी। धामी ने गुरु गोरखनाथ धाम में मत्था टेका और उसके बाद मंच गांव में जनसभा को संबोधित करने चले गये।
जुलाई 2021 में पहली बार मुख्यमंत्री बने धामी का चंपावत से विशेष लगाव रहा है। 23 मार्च को सीएम पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री धामी का पहला दौरा बनबसा, टनकपुर, पूर्णागिरी धाम का रहा था। चंपावत के विधायक रहे गहतोड़ी भी कुछ दिन पहले मंच गांव में मुख्यमंत्री को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील कर चुके हैं। अब सीएम मंच गांव का दौरा सीमावर्ती गांवों के वोटरों को साधने के रूप में देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र और उनके पुराने विधानसभा क्षेत्र खटीमा से चंपावत विधानसभा सीट की दूरी सिर्फ 12 किलोमीटर है। मैदान और पहाड़ वाली इस सीट में आधे से अधिक मतदाता टनकपुर और बनबसा में हैं। यह सीट पूर्व सैनिक बाहुल्य भी है। सैनिक परिवार की पृष्ठभूमि वाले सीएम के लिे पूर्व फौजियों की हमदर्दी पहले से ही रही है। इसके अलावा यहां 2017 और 2022 में यह सीट भाजपा ने जीती है।
‘चंपावत से चुनाव लड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मेरे लिए यह सीट छोड़ी है उनका मैं आभार व्यक्त करता हूं। क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। चंपावत में सीएम कैंप कार्यालय भी खोला जाएगा।’ पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री