एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से प्रयागराज में सनसनी

प्रयागराज। एक ही परिवार के पांच लोगों की प्रयागराज के गंगापार थरवई के खैवजपर गांव में सो रहे मुखिया, उसकी पत्नी, बेटी और बहू और 2 साल की पौत्री की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गयी। परिवार में एक बच्ची को हत्यारों ने जिंदा छोड़ दिया।
गृहस्वामी का पुत्र इसलिए बच गया, क्योंकि वारदात के समय वह किसी शादी समारोह में गया हआ था। परिवार की एक युवती व बहू के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहंुचकर जांच-पड़ताल में जुट गए हैं।
जाते-जाते हत्यारे एक कमरे में आग भी लगा गये। सुबह जब लोगों ने घर में धुआं निकलता देखा तो मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घटना की जानकारी हुई। मृतकों में रामकुमार यादव 55, पत्नी कुसुम देवी 52, बेटी मनीषा 25, बहू सविता 27 और पौत्री मीनाक्षी 2 शामिल हैं। जबकि 5 साल की साक्षी जिंदा मली है। हत्या के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।
सामूहिक हत्या से ग्रामीणों में दहशत
जिस परिवार की हत्या की गयी है, उसका मुखिया खेतीबाड़ी और पशुओं की खरीद बिक्री करके परिवार चला रहा था। रात को जब सब सो रहे थे, बेटा प्रयाग शहर में था, उसी समय बदमाशों ने घर में घुसकर धारदार हथियारों से हत्या कर दी और सामान लूटकर भाग गये। इससे पहले भी 15 अप्रैल को नवाबगंज क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की गयी थी।