फेसबुक की दोस्ती परवान चढ़ी, और फिर….

टनकपुर (चंपावत)। फेसबुक पर दोस्ती ऐसी परवान चढ़ी कि टनकपुर और कानपुर की 400 किलोमीटर की दूरी कुछ ही दिनों में मिनटों में सिमट कर रह गयी। दरअसल कानपुर के एक युवक की फेसबुक के जरिये टनकपुर की एक लड़की से दोस्ती हुई। दोनों के बीच वीडियो काल का सिलसिला चल निकला। बातें होते होते दोस्ती में प्रगाढ़ता में बढ़ गयी।
युवती ने युवक का जिक्र अपने घरवालों से भी कर दिया। युवती की मां की भी युवक में दिलचस्पी बढ़ी तो उसने युवक को एक दिन टनकपुर आने का आफर दे दिया। फिर क्या था। कानपुर-टनकपुर के बीच 400 किलोमीटर का फासला लांघता हुआ युवक एक दिन शअपनी प्रेमिका से मिलने बेधड़क उसके घर टनकपुर पहुंच गया।
युवक को क्या पता था कि जिस प्रेमिका से मिलने के लिए वह जा रहा है वहां उसे प्यार के बदले मार खानी पड़ेगी। दरअसल कानपुर से आए प्रेमी ने प्रेमिका के परिजनों के सामने शादी की जिद पकड़ ली। जिससे लड़की के परिजनों को गुस्सा आ गया। काफी समझाने के बाद भी लड़के के भेजे में बात नहीं घुसी। तो फिर क्या था। परिजनों ने उसकी घर पर ही जमकर धुनाई कर दी। पता चलने पर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गये और उन्होंने भी लगे हाथों युवक की खातिरदारी कर दी।
सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गयी। पुलिस ने युवक के पिता को फोन करके टनकपुर बुलाया। पिता के शुक्रवार को टनकपुर पहुंचते ही पुलिस ने युवक को उनके हवाले कर दिया। एसओ हरपाल सिंह ने बताया कि कोई तहरीर न मिलने के कारण युवक का चालान कर उसे और उसके पिता को वापस कानपुर भेज दिया।