गंगा में डूबे युवक का शव पांच दिन बाद बरामद
यमकेश्वर। गंगा में डूबे शीशमझाड़ी के युवक अमन अली का शव पांच दिन बाद सोमवार शाम को बैराज जलाशय से बरामद कर लिया गया। 20 अप्रैल को स्वामी नारायण आश्रम घाट पर गंगा में नहाते समय एक युवक अमन अली डूब गया था। जिसका काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल पाया था। एसडीआरएफ की एक टीम तभी से युवक को ढूंढ रही थी।
मुनिकीरेती थानान्तर्गत स्वामीनारायण आश्रम घाट पर नहाने के दौरान गंगा में बहने वाले शीशमझाड़ी निवासी इंटर के छात्र अमन अली का शव बैराज जलाशय से एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार अमन अली निवासी शीशम झाड़ी 20 अप्रैल को शाम तीन बजे स्वामीनारायण घाट पर अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। नहाते समय वह गंगा के बीच में चला गया और वापस आते समय थक गया, जिससे वह बहने लगा। दोस्तों ने अमन अली को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन गंगा में पानी का तेज बहाव होने के कारण अमन अली को दोस्त बचा नहीं सके।
सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तभी से एसडीआरएफ की टीम में गंगा में सर्च आपरेशन चला रही थी। सोमवार की शाम को एसडीआरएफ ने अमन अली का शव बैराज जलाशय से बरामद कर लिया। अमन के शव की परिवारवालों ने पहचान कर ली है। एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि शव पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।