उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरराजनीतिसामाजिक

अलविदा जुमे की नमाज के बाद सहारनपुर में हंगामा

Listen to this article

सहारनपुर। अलविदा जुमे की नमाज के बाद सहारनपुर में हंगामा हो गया। कुछ युवकों ने अल्लाह हू अकबर के नारे भी लगाए। इन युवकों की पुलिस कर्मचारियों से भी जमकर नोकझोंक हुई। मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

यूपी के सहारनपुर में शहर के प्रमुख चौराहा फव्वारा चौक स्थित जामा मस्जिद पर अलविदा जुमे की नमाज के बाद कुछ युवकों ने हंगामा कर दिया। सड़क पर नमाज पढ़ने से रोके जाने को लेकर गुस्साए युवक करीब आधे घंटे तक अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते रहे। इस दौरान पुलिस से इन युवकों की जमकर नोकझोंक भी होती रही।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

डीएम और एसएसपी पहुंचे मौके पर
कई थानों की पुलिस के साथ डीएम अखिलेश सिंह और एसएसपी आकाश तोमर मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। दरअसल गुरुवार शाम को सहारनपुर में जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने पत्र जारी कर जिले भर के मुसलमानों से अपील कर कहा था कि अलविदा जुमा की नमाज सिर्फ मस्जिद के अंदर की जाए, सड़कों व बाजारों में ट्रैफिक रोककर नमाज न की जाए। इसी फरमान को लेकर कुछ लोगों में असंतोष व्याप्त हो गया ता।

चारों तरफ दहशत का माहौल रहा
बताया जा रहा है कि जामा मस्जिद के बाहर युवकों द्वारा हंगामा किए जाने का पता लगते ही शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और आसपास के व्यापारियों में भी दहशत का माहौल बन गया। शहर में अफवाह फैलाई गयी कि जामा मस्जिद में बवाल हो गया है। लोग अपने घरों को लौटने लगे। आसपास की दुकानें धड़ाधड़ा बंद हो गयी। बाद में पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button