चंपावत उपचुनाव की तारीख का ऐलान

देहरादून। चंपावत उपचुनाव की तिथि का निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दिया है। चंपावत सीट पर 31 मई को वोटिंग और तीन जून को मतगणना होगी। कैलाश गहतोड़ी चंपावत सीट से लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए थे। मतगणना के 10 मार्च को उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने का प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद उन्होंने 21 अप्रैल को विधायकी से इस्तीफा दे दिया था।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीख का एलान करते हुए कहा कि ब्रजराजनगर (ओडिसा), थ्रीक्काकारा (केरल) और चंपावत (उत्तराखंड) विधानसभा क्षेत्रों के लिए 31 मई की तिथि नियत कर दी है। मतों की गिनती तीन जून को होगी।
भाजपा प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस सीट से कांग्रेस की ओर से टक्कर देने कौन मैदान में उतरेगा, अभी कांग्रेस पार्टी ने इसका खुलाशा नहीं किया है।
चंपावत में मंत्री व पदाधिकारी भी संभालेंगे मोर्चा
चंपावत उपचुनाव के चुनावी समर में सरकार के सभी मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी भी चुनाव मैदान में मोर्चा संभालेंगे। पिछले दिनों राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की बैठक मं चंपावत उपचुनाव के लिए एक टीम का ऐलान कर दिया गया था। पार्टी की तरफ इस सीट पर कमजोर बूथों पर भी काम शुरू कर दिया गया है। प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गयी है।