सीएम धामी को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप
देहरादून। सीएम धामी को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र उत्तराखंड में हड़कंप मच चुका है। पिछले आठ साल में रुड़की स्टेशन में ये सातवां धमकी भरा पत्र है। आठ मई रविवार को उक्त पत्र प्राप्त हुआ है। पत्र में हरिद्वार के कई मंदिरों, रेलवेस्टेशन लक्कर, नजीबाबाद, देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
रेलवे सूत्रों के मुताबिक रुड़की स्टेशन अधीक्षक को एक धमकी भरा पत्र मिला। पत्र टूटी-फूटी हिंदी में लिखा है। इसमें खुद को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बता कर लक्सर, नजीबाबाद, देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस, इंटेलिजेंस एजेंसी जांच पड़ताल में जुट गई है।
हैंडराइटिंग को मिला रही पुलिस
रविवार रात को धमकी भरा पत्र पोस्ट द्वारा रेलवे अधीक्षक कार्यालय भेजा गया। पुलिस, इंटेलिजेंस एजेंसी इसकी जांच-पड़ताल में जुट गई हैं। पुलिस पत्र की हैंडराइटिंग मिला रही है। 8 साल में सातवीं बार रुड़की स्टेशन पर धमकी भरा पत्र मिला है।
हिंदी में लिखा है पत्र
धमकी भरा पत्र टूटी-फूटी हिंदी में लिखा गया है। धमकी भरे पत्र में 21 मई को लक्सर, नजीबाबाद, देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश और हरिद्वार स्टेशन समेत कई धार्मिक स्थल मनसा देवी, चंडी देवी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड आदि को बम से उड़ाने का जिक्र किया गया है। पत्र लिखने वाला अपने आपको जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर बता रहा है। 2013, 2014, 2015, 2018 और 2019 में भी इस तरह के धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं।
मुख्यमंत्री को बनाया निशाना
पत्र में सीएम धामी को निशाने पर आने से उत्तराखंड में और खासकर नजीबाबाद से हरिद्वार तक खलबली मच गयी है। पुलिस पत्र भेजने वाले की जांच पड़ताल में जुटी है। इसके साथ उत्तराखंड, यूपी के रेलवे स्टेशनों की सतर्कता भी बढ़ा दी गई है।