शाहीनबाग में भारी विरोध के बीच चल रहा बुलडोजर
नई दिल्ली। शाहीनबाग में भारी विरोध के बीच बुलडोजर अपने काम में लगा है। दक्षिण दिल्ली नगर निगम सोमवार 11 बजे से शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण हटा रहा है। इलाके में बुलडोजर के पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों के साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता निगम की इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
आप विधायक पहुंचे शाहीनबाग
इस मौके पर आप के विधायक अमानतुल्लाह खान भी समर्थकों के साथ शाहीनबाग पहुंच गये। उन्होंने कहा कि लोगों ने खुद ही अपना अतिक्रमण हटा दिया है।अब एमसीडी बताए कि अतिक्रमण कहां पर है। पुलिस हमें बताए, हम खुद अतिक्रमण हटा देंगे। सियासी दलों के साथ ही स्थानीय लोग लगातार निगम की इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।
विदित हो कि सर्वे के बाद अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पिछले 4 मई से दिल्ली के कई इलाकों में चल रही है। शाहीनबाग में बुलडोजर से पहले ही लोगों ने सड़कों पर बिखरा सामान उठा दिय है। कुछ जगहों पर सड़क के किनारे लगी दुकानें भी लोगों ने स्वत: हटा दी हैं।
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
एसडीएमसी के चेयरमैन राजपाल ने बताया कि आज निगम अपना कार्य करेगा। हमारे कार्यकर्ता, अधिकारी सब तैयार हैं। तुगलकाबाद, संगम विहार, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी या शाहीन बाग, हर जगह से अतिक्रमण हटाया जाएगा। पुलिस ने हमें भारी मात्रा में सुरक्षा मुहैया कराई है।
सियासी दलों से जुड़े लोग भी कर रहे प्रदर्शन
बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ इलाके और सियासी दलों से जुड़े लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि गरीबों पर बुलडोजर नहीं चलने दिया जाएगा। बुलडोजर से दिल्ली के लोगों को बर्बाद करने का प्लान बनाया गया है। बुलडोजर से सियासी माहौल बनाने की कोशिश हो रही है। देश कानून से चलेगा नकि बुलडोजर से।