पौड़ी गढ़वाल। काफल बीनने गयी पौड़ी गढ़वाल जिले के विकासखंड पाबौ के ग्राम पंचायत सपलोड़ी की सुषमा को गुलदार ने देर रात मौत के घाट उतार दिया है। घटना की सूचना पाते ही पुलिस, राजस्व पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया है।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
पौड़ी गढ़वाल जिले के विकासखंड पाबौ के ग्राम पंचायत सपलोड़ी की सुषमा देवी (45) पत्नी हरि सिंह रावत अपनी सहेली गुड्डी देवी के साथ शाम को गांव के जंगल हरियालीसैंण में काफल बीनने गई थी। वहां से काफल लेकर लौटते समय घात लगाकर बैठे गुलदार ने सुषमा पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले से डरी सहमी उसकी सहेली गुड्डी की तो सिट्टी पिट्टी गुम हो गयी।
हमले से बाल-बाल बची गुड्डी ने जैसे-तैसे गांव पहुंचकर ग्रामीणों को घटना के बारे में सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण तुरंत जंगल की ओर भागे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। गुलदार के हमले से जख्मी सुषमा दम तोड़ चुकी थी। लोगों ने किसी तरह सुषमा के शव को गांव तक पहुंचा। महिला के परिजनों ने गुलदार के हमले से सुषमा की जान चले जाने के कारण उचित मुआवजा की मांग की है। साथ ही गांव में गुलदार के हमले से बचने के लिए गांव में पिंजड़े लगाने की मांग भी की है, ताकि आने वाले दिनों में गुलदार और किसी को निशाना न बना सके।
गनीमत यह रही कि उसके साथ गई सहेली गुड्डी की जान बच गयी। चौकी प्रभारी दीपक पंवार और प्रतीक चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। यह कोई पहली घटना नहीं है जहां मनुष्यों को जंगली जानवरों का कोपभाजन बनना पड़ा हो। प्रदेश में जंगली जानवरों के हमले की खबरें आती रहती हैं।