पुलिस ने रुकवाई नाबालिग की शादी, वापस लौटी बारात
यमकेश्वर। पुलिस ने नाबालिग की शादी हस्तक्षेप कर रुकवा दी। पौड़ी गढ़वाल जिले के नैनीडांडा ब्लाक के एक गांव कलखोबिया में नाबालिग की शादी हो रही है। दुल्हन साढ़े सत्रह जबकि दूल्हा 30 वर्ष का था। किसी नाबालिग के विवाह की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन पौड़ी को दी। हेल्पलाइन ने पुलिस की सहायता से तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शादी रुकवा दी और दुल्हन लेने पहुंचे दूल्हे को बारात सहित बैरंग लौटना पड़ा।
मामला नैनीडांडा ब्लाक स्थित कलखोबिया गांव का है। जहां बीते दिन नाबालिग की शादी हो रही थी। चाइल्ड हेल्प लाइन की सदस्य शकुंतला नयाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस से तत्काल संपर्क किया गया। सीओ कोटद्वार गणेश लाल के निर्देश पर थाना धुमाकोट से एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा वहां थलीसैंण क्षेत्र के भैंसवाड़ा गांव से बारात आई है। दुल्हन की उम्र साढ़े सत्रह साल जबकि दूल्हा 30 वर्ष का था।
पुलिस टीम ने परिजनों और बारातियों को नाबालिग की शादी के बारे में कानूनी प्राविधानों से अवगत करवाकर शादी को रुकवा दिया। इसके बाद दूल्हा बिना दुल्हन के वापस लौट गया। सीओ ने कहा कि वर्तमान समय में नाबालिग की शादी दुर्भाग्यपूर्ण और गैरकानूनी है।
थानाध्यक्ष धुमाकोट दीपक तिवारा का कहना है कि अगर क्षेत्र में इस तरह की कोई भी घटना उजागर होती है तो पुलिस उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। वहीं पौड़ी चाइल्ड हेल्प लाइन से समन्वयक साक्षी भंडारी, काउंसलर अमन कुमार, सदस्य सरिता लिंगवाल, अमित और दीपक घटना की निगरानी में जुटे रहे।