नैनीताल घूमकर घर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, मां-बेटी की मौत
नैनीताल। नैनीताल घूमकर घर लौट रहे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर लौट रहे पर्यटकों की कार कालाढूंगी के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से मां-बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। कार में सवार परिवार के अन्य दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
वाहन चला रहे तिलकराज बाल-बाल बच गए। उनकी सूचना पर कालूढूंगी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार जीवन नगर सोनीपत हरियाणा निवासी तिलकराज अपने परिवार के चार सदस्यों के साथ नैनीताल घूमने आए थे। शनिवार को नैनीताल से लौटते वक्त हादसा हो गया।
नैनीताल घूमकर घर लौट रहे परिवार के साथ कार में तिलकराज के साथ उनकी पत्नी रिया (42) साल, पुत्री डिंपल (19), काव्या (13) व साले का पुत्र कार्तिक निवासी संतनगर दिल्ली सवार थे। हादसे में तिलकराज की पत्नी रिया और पुत्री डिंपल की कार के अंदर दब जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी।
घायलों को पुलिस ने लोगों की मदद से खाई से बाहर निकालकर कालाढूंगी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। हल्द्वानी में घायलों का उपचार किया जा रहा है। एसओ ने बताया कि मृतकों के शवों को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।