सिद्धू मूसेवाला की मौत से सदमे में फैंस, लारेंस बिश्नोई ने ली मौत की जिम्मेदारी
चंडीगढ़। सिद्धू मूसेवाला की मौत से उनके चाहने वाले सदमे में हैं। वहीं उनकी मौत की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई ने ली है। दो गाड़ियों से आए हमलावरों ने सिंगर की थार पर ताबड़तोड़ 40 गोलियां बरसा दी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये। सिंगर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके। सिंगर की हत्या से फिल्म इंडस्ट्री के साथ उनके फैंस भी गहरे सदमे में है।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की खबर सामने आते ही ट्विटर पर #Sidhumoosawala ट्रेंड करने लगा। फैंस इस हैशटैग का इस्तेमाल कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक फैन ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘आपकी आवाज और विरासत हमारे दिलों में हमेशा अमर रहेगी।’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यकीन नहीं हो रहा कि वह अब इस दुनिया में नहीं हैं।’
विधानसभा चुनाव हार गए थे सिद्धू मूसेवाला
विधानसभा चुनाव में सिद्धू मूसेवाला को आप पार्टी के प्रत्याशी से हार मिली थी। इसके बाद उन्होंने स्केपगोट रिलीज कर वोटरों पर अपनी भड़ांस निकालकर पूछा था कि गद्दार कौन है? गाना रिलीज होने के बाद इस पर खूब बवाल भी हुआ था।
लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार ने ली हत्या की जिम्मेदारी
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ले ली है। लॉरेंस बिश्नोई कुख्यात बदमाश है। इस समय वह राजस्थान की अजमेर जेल में है। उसने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ‘राम राम भाई सबको…आज जो सिद्धू मूसेवाला का कत्ल हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं और मेरा भाई गोल्डी बरार लेता है। आज हमने अपने भाई की मौत का बदला ले लिया है।
वहीं दूसरी तरफ कनाडा में बैठे गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘गायक और कांग्रेस नेता की हत्या के लिए वह सचिन बिश्नोई, लॉरेंस बिश्नोई समूह के साथ जिम्मेदार थे। वह हमारे खिलाफ काम कर रहा था’