उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

गंगोत्री राजमार्ग पर ट्रैवलर खाई में गिरा, दो तीर्थयात्रियों की मौत, 13 घायल

Listen to this article

उत्तरकाशी। गंगोत्री राजमार्ग पर कोपांग के पास करीब डेढ़ बजे रात टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त होने से तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी, जबकि 13 लोग घायल हुए हैं। घायलों की स्थिति गंभीर बनी है। हादसे की सूचना पर 35वीं वाहिनी आईटीबीपी व पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को हर्षिल अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार गंगोत्री से रविवार देर रात 12.30 बजे टैपो ट्रेवल गंगोत्री धाम से हर्षिल की ओर आ रहा था। गंगोत्री धाम से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोपांग आइटीबीपी कैंप के निकट टैपो ट्रेवल अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसमें अलका बोटे पत्नी डा. वेंकेटेश बोटे निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र और माधवन निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र की मौत हो गयी। घायलों में अर्नव पुत्र डा. अनुप्रिया व वैशाली पत्नी प्रवीण को देहरादून के दून अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

गंगोत्री राजमार्ग पर दुर्घटना में घायल तीर्थयात्रियों के नाम
जितेन्द्र सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी प्रेमनगर, देहरादून (वाहन चालक), सुभाष सिंह राणा पुत्र जटाशंकर उम्र 41 वर्ष निवासी मानपुर उत्तरकाशी, उमा पाटिल पत्नी प्रवण पाटिल उम्र 43 वर्ष निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र, अर्नव महरोती पुत्र डॉ. अनुप्रिया उम्र 14 वर्ष निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र, साक्षी शिदे पुत्र प्रदीप शिदे उम्र 25 निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र, अर्चना शिदे पत्नी प्रदीप शिदे उम्र 48 वर्ष निवासी औरंगाबाद , महाराष्ट्र, अजय महाजन पुत्र प्रणव औरंगाबाद महाराष्ट्र, अनुप्रिया महर्षि पुत्री सनुप्रिया महर्षि निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र, सुधा पवार पत्नी अनिल पवार उम्र 46 वर्ष निवासी पूणे महाराष्ट्र, डा. वकेटश पुत्र डा. गणेश उम्र 43 निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र, वैशाली पत्नी प्रवीण नायर उम्र 46 वर्ष निवासी अहमदाबाद गुजरात, औरा पुत्र डा. हेमन्त उम्र 10 वर्ष निवासी औरंगाबाद, रजनेश सेठी उम्र 40 वर्ष निवासी दिल्ली हैं।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button