उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

देहरादून में बादल फटने की घटना से हड़कंप, गुच्चूपानी में लोगों की अटकी सांसें

Listen to this article

देहरादून। देहरादून में बादल फटने की घटने की हड़कंप मच गया। बारिश शुरू होने से पहले ही हालांकि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया था। सौंग, रिस्पना और टोंस नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सावधान कर दिया गया था। रेड अलर्ट जारी होने से प्रशासन भी सतर्क हो गया। जिलाधिकारी ने खुद मोर्चा संभालते हुए नदी किनारे पहुंचकर अचानक बढ़ रहे जलस्तर का जायजा लया।

राजधानी देहरादून में शनिवार को आसमान और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। दोपहर ढाई बजे के बाद मसूरी और रायपुर में भारी बारिश शुरू हो गयी। रायपुर, मालदेवता, नकरौंदा, रिस्पना और सौंग नदी समेत तमाम नालों में कुछ ही देर में उफान आ गया।

अचानक बढ़ा गुच्चूपानी का जलस्तर


गुच्चू पानी पर्यटक स्थल पर टोंस नदी का जलस्तर अचानक बढने से 11 पर्यटक फंस गये। इनमें तीन बच्चे भी शामिल थे। सभी लोगों की सांसें अटक गयीं। जैसे ही प्रशासन को सूचना मिली, पुलिस, फायर विभाग और एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी पर्यटकों को सकुशल बाहर निकाल दिया। पर्यटकों में वियान, शिवांस, प्रिया, प्रेम सिंह, विद्या देवी, राहुल, आशीष निवासी बनियावाला, वसंत बिहार, ऊषा रावत, आशीष कुमार, राजेश सिंह, प्रदीप रावत निवासी कैनाल रोड देहरादून शामिल थे।

डीएम पहुंचे रिस्पना नदी के किनारे
डीएम डा. आर राजेश कुमार ने चूनाभट्टा क्षेत्र में रिस्पना किनारे पहुंचकर नदी के जलस्तर का जायजा लिया। उन्होंने खतरे की जद में आए परिवारों को जरूरत पड़ने पर सुरक्षित जगह पहुंचाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी तहसीलों में बनाए गए कंट्रोल रूप और आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों को संभावित खतरे से निपटने को तैयार रहने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व केके मिश्र, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपशिखा रावत आदि मौजूद थे। बचाव अभियान के बाद पर्यटकों ने जवानों को धन्यवाद दिया।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button