
चंडीगढ़। दूसरी बार शादी के बंधन में बंधेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान। भगवंत मान की पहली शादी इंद्रप्रीत कौर के साथ हुई थी, जिनके दो बच्चे बेटा दिलशान मान (17) और बेटी सीरत कौर मान (21) अमेरिका में अपनी मां इंद्रप्रीत कौर के साथ रहते हैं। 20 मार्च 2015 को भगवंत मान और इंद्रप्रीत कौर ने कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी लगाई थी।
सूत्रों के मुताबिक भगवंत मान गुरुवार को दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं। मान की शादी डा. गुरप्रीत कौर से होगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शादी समारोह में शामिल होंगे। मान अभी 48 वर्ष के हैं और चार साल पहले उनका तलाक हो गया था। दोनों एक दूसरे को डेढ़ दो साल से जानते हैं।
गुरप्रीत कौर का किसान परिवार से है संबंध
डा. गुरप्रीत कौर के पिता किसान हैं। तीन बहनों में सबसे छोड़ी हैं गुरप्रीत कौर। बड़ी नीरू की शादी अमेरिका में, दूसरी जग्गू आस्ट्रेलिया में रहती है। गुरप्रीत कौर ने अंबाला के मुलाना मेडिकल कालेज से 2017 में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। डा. गुरप्रीत कौर हरियाणा की रहने वाली हैं।
इंद्रप्रीत कौर से हुई थी पहली शादी
भगवंत मान की पहली शादी इंद्रपीत कौर के साथ हुई थी। दोनों ने रजामंदी से तलाक की अर्जी लगाई थी। मान का तर्क था कि वे राजनीति के चलते पत्नी से तलाक चाहते हैं, जबकि मान की पत्नी की शर्त थी कि अगर मान भारत छोड़कर कैलिफोर्निया शिफ्ट हो जाते हैं तो वे तलाक की अर्जी वापस ले लेंगी।
मां की इच्छा पूरी हुई
पंजाब के सीएम भगवंत मान की मां हरपाल कौर चाहती थी कि बेटे का घर बस जाय। मां और बहन मनप्रीत कौर ने खुद लड़की खोजी है। परिवार के आग्रह पर ही सीएम मान शादी को राजी हुए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री बनने से पहले मान संगरूर से दो बार सांसद रह चुके हैं।
भगवंत मान ने पत्नी को छोड़कर राजनीति को चुना
भगवंत मान राजनीति छोड़कर विदेश नहीं जाना चाहते थे। मान का तर्क था कि वे लोगों का विश्वास नहीं तोड़ सकते। अगर उनकी पत्नी उनके साथ भारत में सैटर होना चाहती हैं तो वे तलाक की अर्जी वापस ले लेंगे। मान ने अपने तलाक का कारण अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘जो लटका समय से था वह हल हो गया, कोर्ट विच्च फैसला यह कल हो गया, इक पासे परिवार, दूजे पासे सी पंजाब, मै तो यारो अपने पंजाब वल्ल हो गया।’