फर्जी डिग्री बनाकर नौकरी का मजा ले रहे गुरुजी निलंबित

रुद्रप्रयाग। फर्जी डिग्री लेकर नौकर कर रहे गुरुजी का आखिरकार समय आ ही गया। रुद्रप्रयाग जिले में तैनात एलटी मास्साब की एसआईटी जांच में बीएड की डिग्री फर्जी पाए जाने पर अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने मास्साब को सस्पेंड कर दिया है।
फर्जी डिग्री बनाकर नौकरी करने का मामला सामने आया है। गुरुजी को सस्पेंड करने के साथ ही अग्स्त्यमुनि स्थित बीईओ दफ्तर में अटैच कर दिया है। शिक्षक महोदय की 15 दिनों के भीतर जांच बीईओ द्वारा कराई जायेगी। निलंबित हुए मास्साब इस संबंध में विभाग द्वारा आरोप पत्र भी भेजे जाएंगे।
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर बिष्ट ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले के राजकीय इंटर कालेज पठालीधार में हिंदी विषय के सहायक अध्यापक गुलाब सिंह ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से 2004 में बीएड पास करना बताया गया था, मगर जांच में उनकी अंकतालिका झूठी पाई गयी।
एसआईटी जांच होने पर सहायक अध्यापक की बीएड की डिग्री की मेरठ विश्वविद्यालय को भेजी गयी। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के सचिव ने अपनी जांच रिपोर्ट में संबंधित अनुक्रमांक और इनरोलमेंट नंबर होने की पुष्टि नहीं की। इस तरह एसआईटी जांच में प्रथम दृष्ट्या मास्साब की बीएड की अंकतालिका और प्रमाणपत्र पर संदेह और फर्जी बताते हुए सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।