
देहरादून। कोटद्वार में 19 अगस्त 31 अगस्त तक अग्निवीरों की भर्ती का आयोजन किया जा रहा है, इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में हुए विरोध प्रदर्शनों के शांत पड़ते ही उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों में अग्निवीरों के रूप में युवा सैनिकों की भर्ती के लिए तीन चरणों में अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश मुख्य सचिव एसएस संधु की तरफ दे दिये गये हैं।
उत्तराखंड मेंं तीन चरणों में होगी भर्ती रैलियां
जोनल रिक्रूटिंग आफिसर मेजर जनरल एन एस राजपुरोहित ने बताया कि उत्तराखंड में अगस्त और सितंबर में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से आनलाइन शुरू हो गयी है। गढ़वाल क्षेत्र के सभी जिलों के लिए 19 से 31 अगस्त तक कोटद्वार में तथा कुमाऊं क्षेत्र में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के लिए भर्ती 20 अगस्त से 31 अगस्त तक रानीखेत, चंपावत तथा पिथौरागढ़ जिलों के लिए 5 सितंबर से 12 सितंबर तक पिथौरागढ़ में आयोजित की जायेगी।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में अग्निपथ योजना को लेकर अगस्त और सितम्बर में राज्य में होने वाली भर्तियों के संबंध में शासन और पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। भर्ती अधिकारी एन एस राजपुरोहित को भर्ती प्रक्रिया में मुख्य सचिव की तरफ पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है।
मुख्य सचिव ने भर्ती प्रक्रिया को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भर्ती स्थलों में रहने-खाने आदि के साथ बिजली, पानी, सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनंद वर्द्धन, डीजीपी अशोक कुमार, एडीजीपी ला एंड आर्डर वी मुरुगेशन, सचिव अरविंद ह्यांकी तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिले के जिलाधिकारी मौजूद रहे।