
भोपाल। सीहोर में सात छात्रों पर हनुमान चालीसा पढ़ने पर जुर्माना लगाने पर मध्य प्रदेश सरकार हरकत में आ गयी है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि छात्र हनुमान चालीसा हिंदुस्तान में नहीं पढ़ेंगे तो कहां पढ़ेंगे।
मध्य प्रदेश के सीहोर के वेल्लोर इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी के छात्रों पर हनुमान चालीसा पढ़ने पर 5-5- हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया है। इस घटना को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है।
मामला इस तरह से है कि वीआईटी के छात्रों ने हास्टल रूम में हनुमान चालीसा पढ़ी थी। हास्टल में 20 छात्र एक साथ आए और उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसे लेकर कुछ छात्रों ने मैनेजमेंट से शिकायत कर दी। इसके बाद मैनेजमेंट ने छात्रों की अगुवाई करने वाले 7 छात्रों पर जुर्माने का नोटिस थमा दिया। मामले गरमाने पर सरकार भी एक्टिव हो गयी है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि छात्रों पर जुर्माने का नोटिस वापस लिया जायेगा।
कलेक्टर को दिए जांच के आदेश
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीहोर के कलेक्टर को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिये हैं। इस मामले में यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि रूम में कोई व्यक्तिगत रूप से पूजा-पाठ करता है तो गलत है, लेकिन बिना अनुमति सामूहिक आयोजन सही नहीं है। भले ही वह कमरे के अंदर हो या बाहर। बिना अनुमति किसी भी तरह की गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।