
देहरादून। पौड़ी नैनीताल में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का पहली बार रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा देहरादून, टिहरी, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में भी अधिक भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 24 घंटे में नैनीताल और पौड़ी में भारी बारिश को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को पहले ही इस संबंध में रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।
राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए डीएम डा. आर राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों को अलर्ट रहने के आदेश दिये हैं। डीएम ने आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठककर जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं।
बिंदाल और रिस्पना में जल स्तर बढ़ने से खतरा
दून में सुबह धूप खिलने के बाद दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। करीब दो बजे शहर के ज्यादातर इलाकों में तेज बौछारों के साथ वर्षा शुरू हुई। एक घंटे की मूसलाधार बारिश से शहर के प्रमुख चौक चौराहे जलमग्न हो गये। कई स्थानों पर नाली चोक होने के कारण वर्षा का पानी सड़कों पर बहने लगा। प्रिंस चौक, तहसील चौक, लैंसडौन चौक, एश्ले हाल चौक, रेलवे स्टेशन, घंटाघर आदि प्रमुख स्थानों पर जलभराव की समस्या से यात्री जूझते रहे। इस दौरान कुछ निचले इलाकों और बस्तियों में भी जलभराव की सूचना है। बिंदाल और रिस्पना नदी का जल स्तर बढ़ने से आसपास की बस्तियों को खतरा हो सकता है।