दुल्हन करती रही पिया का इंतजार, मगर न दूल्हा आया और न बारात

हरिद्वार। दुल्हन पिया का इंतजार करती रही, मगर उसके दिल के अरमां आंसुओं में ही बह गए। हरिद्वार के धनौरी इलाके के एक गांव में दुल्हन सज-धजकर सपने संजोए अपने पिया का इंतजार करती रही, लेकिन न दूल्हा आया और न बाराती।दूल्हे के पिता दहेज की मांग को लेकर अड़ गये। बात न बनने पर उन्होंने बारात लाने से मना कर दिया। दुल्हन के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल डालुवाला खुर्द निवासी मोहन सिंह पुत्र रमेश के विवाह कार्यक्रम के अनुसार 7 जुलाई को मंढा और 8 जुलाई विवाह निश्चित हुआ था। मोहन सिंह व उसके परिवार वाले दहेज की मांग पर अड़ गये। दुल्हन के पिता का आरोप है कि दूल्हे के परिजन 11 लाख रुपये नकद और कार की मांग करने लगे। कलियर थाने में अफसर ग्रांट निवासी श्यामलाल सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बेटी की सगाई नवंबर 2021 में बड़े धूम-धाम से की थी। सगाई में 51 हजार रुपये नकद, सोने की छह टूम, चांदी की पांच टूम और परिवार को कपड़े दिये गये थे। विवाह का समय जुलाई 2022 में तय हुआ था।
दुल्हन के पिता कहना है कि उनके घर पर सभी दूर-दराज के मेहमान आये हुए थे। बारात और सभी मेहमानों के भोजन व नाश्ता की व्यवस्था की गयी थी। दोपहर के भोजन पर बारात का इंतजार होने लगा। इंतजार की घड़ियां निकलने लगीं तो फोन किया गया, मगर सबके फोन बंद। किसी राहगीर ने सूचना दी कि डालुवाला से आपके गांव जो बारात आनी थी, वो बारात लेकर नहीं आ रहे हैं। यह खबर सुनते ही परिवार में हड़कंप मच गया।
दुल्हन भी इस बात को सुनकर सन्न रह गयी। पीड़ित पिता ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच की जा रही है।